नोएडा। यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट व सूरजपुर पुलिस की थाना सूरजपुर क्षेत्र में बुधवार को बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिसमें एक लाख रुपये का वांछित कुख्यात अपराधी मनोज भाटी पुत्र राहुल निवासी नगला थाना दादरी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल भेजा गया है। इस मुठभेड़ में एसटीफ का एक आरक्षी भी घायल हुआ है जिसे अस्पताल भेजा गया है।
बता दें कि मनोज कुख्यात रणदीप भाटी- अनिल दुजाना का शार्प शूटर है और इसपर हत्या के 7 अभियोगों सहित 30 से अधिक अभियोग पंजीकृत है। वह मनोज चमन भाटी हत्याकांड में अभियुक्त है और कोर्ट में ट्रायल के दौरान लगातार ग़ैरहाज़िर चल रहा था। कोर्ट के द्वारा मनोज के विरुद्ध कुर्की तक की कार्यवाही हो चुकी थी। इसी केस में मनोज पर गौतमबुद्ध नगर से एक लाख का इनाम घोषित किया गया था।