नोएडा। जिले के तेजतर्रार एसएसपी वैभव कृष्ण आखिरकार भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ शह मात की लड़ाई में खुद जाल में फंस गए। उन पर आईपीएस लॉबी की भँवे तन गई थी। भ्रष्टाचार का जंग मामूली नहीं था। इसमें शामिल लोगों और इससे बच रहे अधिकारी खुद जाल में फंसने से घबरा रहे थे। दबाब इतना बढ़ा की उनपर विभागीय कार्रवाई हो गई।
गौतमबुद्धनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण को सस्पेंड कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्टों व सूत्रों के मुताबिक वैभव कृष्ण को सरकारी दस्तावेज लीक करने के मामले में निलंबित किया गया है. यह विभागीय कार्रवाई माना जा रहा है। इसके अलावा गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर सिंह, रामपुर के एसपी अजय पाल शर्मा, सुल्तानपुर के एसपी हिमांशु कुमार समेत 14 आईपीएस अफसरों के भी तबादले कर दिए गए हैं.
बता दें कि पिछले दिनों गौतम बुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण (Vaibhav Krishna) के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया था. इसे लेकर वैभव कृष्ण ने नोएडा के सेक्टर-20 थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि ऐसा करने के पीछे उन्हें बदनाम करने की साजिश रचना है. एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके द्वारा की गई कार्रवाई से परेशान कुछ सफेदपोश लोग ऐसी साजिश रच रहे हैं. उन्होंने लोगों से वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड न करने की हिदायत भी दी थी. इस संबंध में नोएडा के सेक्टर-20 थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी.