नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के डीएम बी एन सिंह के सानिध्य में आज कलेक्ट्रेट सूरजपुर में व्यापार बंधु की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें नोएडा से उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ,भंगेल व्यापार मंडल ,डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ,दादरी व्यापार मंडल ,दनकौर व्यापार मंडल शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने जिला अधिकारी के सामने व्यापारियों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि नोएडा में सबसे बड़ी समस्या इस समय बैंकों से है क्योंकि जब हम ATM से पैसे लेने जाते हैं तो हमें वहाँ पैसे नहीं मिलते और जब हम वहाँ डिपॉजिट कराने जाते हैं तो डिपॉज़िट मशीन भरी हुई होती है।उन्होंने कहा कि यदि बैंक हम पर अलग- अलग तरीक़े से जुर्माना लगा सकता है तो ATM में पैसे न होने पर बैंक पर भी जुर्माना लगना चाहिए ।
दूसरा मुद्दा उठाते हुए जैन ने कहा कि नोएडा की लोकल मार्केट में व्यापार करना बहुत मुश्किल हो गया है, क्योंकि एक तो पहले ही ऑनलाइन व्यापार की वजह से बाज़ारों में ग्राहक नहीं है, दूसरा शासन और प्रशासन खड़ी हुई गाड़ियों को उठाकर ले जाते हैं या उनका फ़ोटो खींचकर चालान कर देते हैं। उसके बाद कोई भी ग्राहक बाज़ार में आना पसंद नहीं करता। इस पर जिला अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि इस समस्या को जल्द से जल्द कमिश्नर के पास भेजवाया जाएगा।
तीसरा मुद्दा व्यापार व्यापार मंडल प्रदेश महामंत्री प्रवीन गर्ग ने उठाते हुए कहा कि हमें बड़ी ख़ुशी है कि 71 में अंडरपास बन रहा है, लेकिन इसकी एवज़ में व्यापारियों को परेशान न किया जाए क्योंकि बाज़ार में आने के दो रास्ते हैं। दोनों ही रास्ते सरकार ने बंद कर दिए हैं। नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर 71 जाने के लिए रस्ते में रोड बंद कर दिया गया है जो अनुचित है क्योंकि अंडर पास से लगभग वो एक किलोमीटर दूर है। प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि वे ख़राब पड़ी रेड लाइटों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके और सभी रेड लाइट पर CCTV कैमरे लगवाए जाएं।
नोएडा से जिलाध्यक्ष लघु अग्रवाल ने कहा कि सेक्टर 51 का यू टर्न बंद किया जाए क्योंकि इससे बहुत ज़्यादा दुर्घटनाएँ हो रही है । व्यापार बंधु मीटिंग में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन प्रदेश चेयरमैन ललित गुप्ता, प्रदेश महामंत्री प्रवीन गर्ग, जिला अध्यक्ष लघु अग्रवाल, बंगाल व्यापार मंडल से मनोज गोयल, डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन से सुशील सिंघल व्यापार मंडल से प्रदीप कुमार व अन्य व्यापारी सम्मिलित हुए।