19 फरवरी को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की पहली बैठक दिल्ली में, हो सकते हैं मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान


अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक 19 फरवरी को दिल्ली में बुलाई गई है। इस बैठक में नए सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए तारीखों का ऐलान कर सकते हैं।


ज्ञात हो कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा को जानकारी दी कि कैबिनेट ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट गठित करने का प्रस्ताव पास कर दिया है। उन्होंने बताया था कि ये ट्रस्ट अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण और उससे जुड़े विषयों पर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को राम मंदिर मसले पर ऐतिहासिक फैसले के दौरान सरकार को ट्रस्ट गठित करने का निर्देश दिए थे।