हाजीपुर। चौरसिया समाज को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल होने के पाँचवाँ वर्षगाँठ पर आगामी 22अप्रैल 2020 को पटना में "चौरसिया संकल्प सभा" का आयोजन किया जायेगा।
आज झरिया - धनवाद लाईन होटल के प्रांगण में आयोजित बिहार प्रदेश चौरसिया समाज कल्याण समिति के क्षेत्रीय कोर कमिटी की बैठक में चौरसिया समाज को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करने एवं मुख्यमंत्री उधमी योजना लागू करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र भगत चौरसिया, उपाध्यक्ष अजीत कुमार निराला, प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र चौरसिया, प्रदेश सचिव जितेन्द्र प्रसाद चौरसिया, मनोज कुमार चौरसिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल चौरसिया, अशोक चौरसिया ,सुमन चौरसिया ,ध्रुव नारायण चौरसिया, वैशाली जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौरसिया आदि मौजूद थे।