नोएडा। यमुना के डूब क्षेत्र दोस्तपुर मंगरौली गांव के जमीन पर डंपिंग ग्राउंड और लैंडफिल साईट के निर्माण के प्रस्ताव पर नोएडा प्राधिकरण की मुहर लगने के साथ ही यहां के किसान विरोध में लामबद्ध हो गए हैं। वे इसके लिए जमीन प्राधिकरण को देने से इंकार कर दिया है। आज यहां ग्रामीणों की एक बैठक में स्पष्ट कर दिया गया कि कोई किसान इस बाबत अपनी जमीन प्राधिकरण को नहीं देगा और न अपनी जमीन पर डंपिंग ग्राउंड बनने देगा।
उल्लेखनीय है कि नोएडा प्राधिकरण यहां स्थाई डंपिंग ग्राउंड बनाने जा रहा है। इससे दोस्तपुर मंगरौली, छपरौली, सेक्टर 168 में बने सोसायटी व यकुदपुर गांव पर असर पड़ेगा।
गांव के किसान चमन प्रधान ने बताया कि डंपिंग ग्राउंड को लेकर गांव के निवासी एक बैठक कर एक राय से यह कहा है कि हम किसी भी स्थिति में डंपिंग ग्राउंड के लिए जमीन नहीं देंगे और न यहां उसे बनने देंगे। यहां डंपिंग ग्राउंड बनने का प्रश्न ही नहीं है। हम गांव वासी पूरी ताकत से इसका विरोध करेंगे। यहां की जमीन किसानों की है।
उन्होंने कहा कि यहां डम्पिंग ग्राउंड बनने से वातावरण विषाक्त हो जाएगा तथा यहां भावी जनरेशन को इसका प्रभाव भुगतना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि नोएडा प्राधिकरण यमुना पुस्ता के अंदर की जमीन पर खसरा नम्बर 133 से 134,136 से 170 तक कुल 12.59 हेक्टेयर यानि 31.11 एकड़ भूमि डंपिंग ग्राउंड के लिए चिन्हित कर चुका है और बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को पारित कर दिया है। यहां 31. 11 एकड़ भूमि अर्थात 125898 वर्ग मीटर जमीन प्राधिकरण अर्जन करेगा।
ग्रामवासियों की बैठक में चमन प्रधान, डॉ. चंद्रपाल शर्मा, श्रीपाल, सुखबीर चौहान, चरने, जीत चौहान, ओमी, राजेन्द्र, हरनन्द, जग्गे आदि अनेक लोग शामिल रहे।