अखिल भारतीय यादव महासंघ ने सीएए का किया समथर्न

9 फरवरी को शाहीन बाग जाकर करेंगे धरना खत्म करने की अपील



नोएडा। आज नोएडा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय यादव महासंघ ने राष्ट्रीय नागरिकता कानून ( CAA) का समर्थन किया है। 


महासंघ के अध्यक्ष हेमंत यादव ने बताया कि उनकी टीम के 5 सदस्य 9 फरवरी को दिल्ली के शाहीन बाग जाकर धरनारत लोगों से मिलेंगे तथा उनसे धरना समाप्त करने की अपील भी करेंगे। साथ ही उन्हें बताएंगे कि सीएए किसी जाति या धर्म के लोगों को देश से बाहर निकालने के लिए नहीं है, बल्कि देश में जो अवैध तरीके से रह रहे हैं, ऐसे घुसपैठियों को बाहर करना है, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।



श्री यादव ने जोर देकर कहा कि सरकार पूरी ताकत से ऐसे घुसपैठियों को चिन्हित कर देश से बाहर निकालने का काम करे और उन्हें मूल स्थान पर वापस भेजे।


हेमंत यादव ने कहा कि 1945 में गठित अहीर रेजिमेंट को अंग्रेजों द्वारा भंग किया गया था, उसको पुनः बहाल करने के लिए 9 मार्च को जम्मू से कन्याकुमारी तक एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इसमें 30 लाख लोगों का हस्ताक्षर कराया जाएगा, जो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजा जाएगा।
इस मौके पर महासंघ केे पदाधिकारी उपस्थित रहे।