अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में अमृतांशु चौरसिया ने लहराया परचम, जीता कांस्य पदक
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
जिस सफ़र से होकर तू आज मुकाम पर पहुंचा है,
उसी सफ़र में आज कई दीवाने चल निकले हैं,
जानते नहीं नादान इन्हें जरूरत है इक जिद की
नन्हें कदमो से नापने आसमान चल निकले हैं।
वाको इंडिया की ओर से दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम मे आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में सुलतानपुर जिले के अमृतांशु चौरसिया पुत्र अनिरुद्ध चौरसिया ने इंडिया की तरफ से 12 देश के बीच कांस्य पदक जीत लिया है
इस जीत से अमृतांशु के परिजनों सहित चौरसिया समाज खुशी की लहर है। वह किक बॉक्सिंग में इसी तरह आगे बढ़कर देश -दुनिया में परचम लहराएगा, कामना है। चौरसिया समाज की तरफ से अमृतांशु को बहुत- बहुत शुभकामनाएं।