बीजापुर। बस्तर में नक्सलियों से मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद हो गए और अन्य दो जवान घायल हो गए। मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया।
सीआरपीएफ के अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देत हुए बताया कि बस्तर डिविजन के बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर स्थित इरापल्ली गांव में सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया और मौके से एक हथियार बरामद हुआ। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ की स्पेशल यूनिट कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट ऐक्शन (कोबरा की 204 बटालियन) के दो जवान शहीद हो गए।