नोएडा। बीती रात जनपद कमिश्नरी पुलिस की बदमाशों के साथ एक और मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ जबकि दूसरा गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक थाना बादलपुर पुलिस को रात्रि में एक सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक जो शायद चोरी का प्रतीत हो रहा है, बाइपास की ओर जा रहा है। इस पर थाना बादलपुर पुलिस तुरंंत सक्रिय हो गई और ट्रक की घेराबंदी कर ली। ट्रक में सवार बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे एक बदमाश करतार के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश लोकेश मौकेे से गिरफ्तार किया गया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर उस ट्रक के बारे में जानकारी मिली जो थाना बादलपुर से चोरी हुआ था। ट्रक में चोरी हुआ ब्रिटानिया का बिस्कुट भी बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, बरामद माल की कीमत मय ट्रक 35 लाख के आस-पास है। पुलिस द्वारा 12 घंटे के अंदर चोरी का ट्रक मय 100% माल के बरामद किया है। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है।
इस घटना के अनावरण में पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर द्वारा पुलिस टीम को 50,000 नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है। गिरफ्तार बदमाश करतार पुत्र वासुदेव निवासी बहादुरपुर कोटा जिला अलीगढ़ तथा लोकेश पुत्र धन्नी नि0 ग्राम पुठी थाना मसूरी जिला गाज़ियाबाद है।