दाऊदनगर (औरंगाबाद)। दिनांक 7/8/9 फरवरी को बिहार में पहली बार तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बाल फ़िल्म महोत्सव 2020 का आगाज़ होने जा रहा है जिसमें उद्घाटन बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा करेंगे और दूसरे दिन की मुख्य अतिथि 17 साल की इंडियन वण्डर गर्ल जाह्नवी होंगी।
विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी ई. विद्या सागर ने बताया कि विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स और धर्मवीर फ़िल्म एंड टीवी के बैनर तले आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बाल फ़िल्म महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा करेंगे।
फ़ेस्टिवल चेयरमैन और फ़िल्म निर्देशक डॉ धर्मवीर भारती ने बताया कि अखिलेन्द्र मिश्रा बॉलीवुड के प्रभावशाली अभिनेता हैं। नब्बे के दशक में दूरदर्शन के सीरियल चंद्रकांता में क्रूर सिंह के किरदार को उन्होंने जीवंत कर दिया था जो आज भी लोगो के मानसपटल पर जिंदा है।
उसके बाद उन्होंने कभी मुड़ कर नहीं देखा।
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह के चंद्रशेखर आज़ाद, सरफ़रोश के मिर्ची सेठ, लगान के अर्जुन, गंगा जल के भूरे लाल, माइथोलॉजिकल टीवी सीरियल का रावण किरदार इत्यादि को आज भी लोग किरदार के डायलॉग के साथ याद करते हैं।
अखिलेन्द्र मिश्रा ने बिहार का सम्मान बढ़ाया है। उन्हें फ़िल्म फेस्टिवल में मुख्य अतिथि बनाकर हम लोग गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं।
विद्या निकेतन के सीईओ और फ़िल्म फेस्टिवल के संरक्षक आनंद प्रकाश ने बताया की दूसरे दिन की अतिथि बाल सेलिब्रिटी मोटिवेशनल स्पीकर इंडिया की वण्डर गर्ल जाह्नवी हैं।
श्री प्रकाश ने बताया कि जाह्नवी बीबीसी न्यूज और इंटरनेट पर वीडियो देख-देखकर जाह्नवी ने अमेरिकन एंड ब्रिटिश एक्सेंट सीख लिए।
आज वे आईएएस ट्रेनिंग एकेडमी से लेकर कई स्कूलों में स्पीकर के तौर पर जाती हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने 8 राज्यों के आईएएस अफसरों को 17 साल की जाह्नवी संबोधित कर चुकी हैं। इसके अलावा प्रतिभावान जाह्नवी को देश के कई कॉलेज और स्कूलों में बतौर मोटिवेशनल स्पीकर बुलाया जाता है।
श्री प्रकाश ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बल फ़िल्म महोत्सव का उद्देश्य है बच्चों को सर्वांगीण विकास का माहौल देना और प्रेरित करना। इस बाल फ़िल्म महोत्सव में 10 हज़ार बच्चों के शामिल होने की संभावना है।