डंपिंग ग्राउंड को लेकर दोस्तपुर मंगरौली निवासी विधायक तेजपाल सिंह नागर से मिले, डम्पिंग ग्राउंड को रोकने की कि मांग

नोएडा। आज नोएडा सेक्टर 167 स्थित दोस्तपुर मंगरौली के निवासियों ने चमन प्रधान के नेतृव में डंपिंग ग्राउंड को लेकर दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर से मुलाकात की। चमन प्रधान ने विधायक को अवगत कराया कि यहां यमुना नदी के डूब क्षेत्र में नोएडा प्राधिकरण द्वारा डंपिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है, जिससे यहां के निवासियों का रहना मुश्किल हो  जाएगा। 



इस बाबत विधायक तेजपाल सिंह नागर को केन्द्र सरकार व उत्तरप्रदेश सरकार की नीति व एन0जी0टी0 के प्रावधानों के विरूद्ध यमुना नदी को प्रदूषित करने के उद्देश्य से सेक्टर-167 यमुनाप्रवाह क्षेत्र में प्रस्तावित डम्पिंग ग्राउंड को रोकने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना-पत्र भी दिया।


विधायक को दिए पत्र में कहा गया है कि हम सभी लोग ईश्वर से डरने वाले, शांति प्रिय तथा देश के कानून का पालन करने वाले, गांव याकूतपुर, दौस्तपुर, मंगरौली, छपरौली,दलेलपुर, गाजीपुर,दल्लूपुरा, गुलावली आवासीय सोसाइटी:- गोल्डन पाम, पारस सीजन, लोटस ज़िंग, अर्ब टैक जेवियर, सनवर्ल्ड  एरिस्टा, सेक्टर-167 व सेक्टर-168 नोएडा, उत्तर प्रदेश में रहते हैं।
पत्र में उल्लेख कहा गया है कि केंद्र व राज्य सरकार यमुना व गंगा नदी को शुद्ध करने हेतु व प्रदूषण से रोकने के लिये लाखों करोड़ों खर्च करने की योजना बना रही है। दूसरी तरफ  NGT, केंद्र व राज्य सरकार के प्रावधानों के विरुद्ध गांव याकूतपुर, दौस्तपुर, मंगरौली, छपरौली,दलेलपुर, गाजीपुर,दल्लूपुरा , गुलावली व आवासीय सोसायटी और आईटी हब से मात्र २०० मीटर की दूरी पर यमुना के प्रवाह क्षेत्र में नोएडा प्राधिकरण की 198 वीं बोर्ड  बैठक मे वेस्ट-टू-एनर्जी (डब्ल्यूटीई) प्लांट, सेक्टर 167 में कूड़े के निस्तारण के लिये डम्पिंग यार्ड की मंजूरी दी गई है।


पत्र में कहा गया है कि बिना किसी औचित्य के बोर्ड मीटिंग में पहले से प्रस्तावित सेक्टर 123 का डम्पिंग ग्राउंड को बिल्डर व भूमाफ़िया को फायदा पहुंचने के उद्देश्य से निरस्त कर  सेक्टर 167 में बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है,
जिससे पूरे नोएडा का कूड़ा- कचरा यमुना नदी को दूषित करने हेतु डाला जायेगा। 


पत्र अनुसार, प्रस्तावित क्षेत्र से २.५ किलोमीटर की दूरी पर एयरफोर्स का तिलपत वायु अड्डा स्थित है, यहां जहाजों के उड़ानों पर दूषित डंपिंग ग्राउंड पर उड़ते चील व गिद्ध विमानों से टकराकर देश की सुरक्षा और संपत्ति को नुकसान पहुँचाएँगे । वहीं , सेक्टर 167 सेक्टर और 168 के प्रवेश द्वार पहले से ही एसटीपी प्लांट और यहां के गंदे नाला से निकलने वाली बदबू से पेरशान हैं।

पत्र में अवगत कराया गया है कि यहां के स्थानीय किसानों द्वारा ऑर्गेनिक सब्जी की बडी मात्रा में खेती की जा रही है। साथ ही बहुत सारी गौशाला चल रही है। साथ ही प्रस्तावित एरिया के पास  शिवनादर स्कूल, शांति इंटरनेशनल ,ग्रेट कोलंबस स्कूल, जूनियर हाई स्कूल व प्राथमिक पाठशाला मौजूद है और डंपिंग ग्राउंड के बनने से  बच्चों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। घनी आबादी वाले 7 गांव ,5 सोसाइटी , 4 स्कूल और 70 से अधिक  नामचीन कंपनी के कर्मचारी ,ग्रामीण और निवासी  सीधे प्रभावित  होंगे। खुले डम्पिंग ग्राउंड  पर्यावरणीय और स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को जन्म देते हैं।


विधायक ने दोस्तपुर मंगरौली के निवासियों को भरोसा दिया कि वे इस संबंध में नोएडा एवं प्रदेश सरकार से बात करेंगे और इसका समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर चमन प्रधान, सुरेश चौहान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।