नोएडा। जनपद गौतबुद्धनगर नगर के जिलाधिकारी कार्यालय के पीछे स्थित जिला उपभोक्ता फोरम,वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान एवं जिला कमांडेंट होमगार्ड्स कार्यलय सामने से गुजरने वाले नाले आने-जाने वाले लोगों के लिए परेशानी के सबब बने हुए हैं। कई बार शिकायत के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है।
समाज सेवी व वकील आदित्य भाटी ने कहा कि यहां हमेशा नाली ओवर फ्लो रहता है और आज अत्यधिक भरे पानी एवं गंदगी के कारण सभी कार्यालयों के रैंप पानी में डूबे हुए हैं एवं भारी गंदगी जमा हो गई है। यहां भारी मात्रा में दुर्गन्ध एवं भरे पानी के कारण आने वाले वकीलों एवं अन्य जरूरतमंद लोग एवं वादकारियों का आना दूभर हो गया है।
उन्होंने कहा कि कई दफा अखबारों ,ट्विटर एवं अन्य संसाधनों से इसकी शिकायत यू पी सरकार एवं ग्रेनो प्राधिकरण से की गई, परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले जिला गौतम बुद्ध नगर के अधिकारियों का ध्यान इन प्रमुख मुख्यालयों की तरफ नहीं जा पा रहा जिसकी वजह से लोग सरकार और यहां की प्रशासन की जानकारी बुराई करने को उतारू हैं।
उन्होंने बताया कि आज अधिवक्ता गुंजन शर्मा जो उपभोक्ता फोरम में अपनी तारीख पर आए और भरे हुए इस गंदे नाले के पानी से गुजरते समय न्यायालय के मुख्य द्वार पर खुले नाले में गर्दन तक डूब गए। अगर सामने खड़े एक युवक ने इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया होता ये वकील साहब अपनी जान से हाथ धो बैठते।
उन्होंने कहा कि यहां अबतक ऐसे न जाने कितने हादसे हो चुके हैं। एक तो हमेशा यहां पानी भरा रहता है, उपर से नाला खुला हुआ है। यहां जब तक कोई हादसा बड़ा नहीं होगा,
प्रशासन ध्यान नहीं देगा।