दीपिका कुमारी चौरसिया ने भागलपुर ( वार्ड 51 ) चुनाव में लहराया परचम, मिल रही है जीत की बधाइयाँ
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
भागलपुर (बिहार)। नगर निगम के वार्ड संख्या 51 में हुए उपचुनाव में दीपिका कुमारी चौरसिया निर्वाचित हुई। दीपिका ने अनामिका देवी को 1414 मतों से हराया। परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम (विभागीय जांच) मनोज कुमार ने उन्हें प्रमाणपत्र दिया। इस मौके पर दीपिका के जीतने पर नारे लगे। बधाइयों का तांता लग गया।
वार्ड संख्या 51 में कुल मतदाताओं की संख्या 7611 है। वार्ड में सात मतदान केन्द्र बनाये गये थे। इसमें 3584 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम छह बजे से डीआरडीए के सभागार के ऊपर मतगणना शुरू हुई।
मतगणना के लिए तीन टेबल बनाये गये थे। दीपिका कुमारी चौरसिया को 2499 और अनामिका देवी को 1085 वोट मिले। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदान और मतगणना के दौरान किसी तरह की शिकायत नहीं मिली। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान और मतगणना सम्पन्न हुई। मतगणना के दौरान डीआरडीए परिसर में समर्थकों की काफी भीड़ थी।