नोएडा। दिल्ली में सीएए को लेकर हिंसा के मद्देनजर जनपद गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस सतर्क है और दिल्ली सीमा से आनेवाले वाहनों व संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है।
दिल्ली की घटनाओं पर दृष्टिगत रखते हुए कमीश्नेरट गौतमबुद्धनगर में हाई अलर्ट, धारा 144 लागू है। नोएडा सीमा पर भारी मात्रा में पी0ए0सी0 पुलिस बल तैनात किया गया है। कमीश्नरेट गौतमबुद्धनगर के दिल्ली बार्डर, सीमावर्ती थाना क्षत्रों में शराब की दुकानों पर बन्दी की कार्यवाही जारी की गई है एवं दिल्ली बार्डर पर सघन तलाशी की जा रही है।