नई दिल्ली। ।सीबीआई ने गुरुवार को दिल्ली सरकार के एक अफसर को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि वह उप मुख्यमंत्री के ओएसडी हैं. अफसर को दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.गोपाल कृष्ण माधव नाम के इस अफसर को बृहस्पतिवार को आधी रात को गिरफ्तार किया गया. उन्हें जीएसटी के मामले में रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तारी की बाद माधव को पूछताछ के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया. सीबीआई अफसरों के मुताबिक माधव 2015 से सिसोदिया के दफ्तर में तैनात हैं. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है. मामले की जांच जारी है. वह 2015 से सिसोदिया के कार्यालय में तैनात हैं. दिल्ली चुनाव से ठीक पहले यह गिरफ्तारी बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मुद्दा बन सकती है.
इस बीच, मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तारी को सही कदम बताया. उन्होंने कहा, ‘’मुझे पता चला है कि एक अफसर जो आजकल GST में तैनात हैं और मेरे यहां OSD भी रहे हैं उनको 2लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है तो ये CBI ने ठीक किया है और इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि एक मिसाल बने.