नोएडा। नोएडा के सेक्टर 167-168 स्थित दोस्तपुर मंगरौली, छपरौली एवं यहां निवास करने वाले सोसाइटी निवासियों द्वारा नोएडा प्राधिकरण के घोषित यमुना के डूब क्षेत्र में डंपिंग ग्राउंड व लैंडफिल साईट के निर्माण के विरोध में खड़े हो गए हैं।
(डम्पिंग ग्राउंड की जगह जहां आज हरियाली का दृश्य है)
आज यहां के निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल सेक्टर 92 में राज्यसभा सांसद आर. के. सिन्हा के घर पहुंचकर इस मामले को रखा और प्राधिकरण द्वारा डंपिंग ग्राउंड व लैंडफिल साईट के निर्माण पर विरोध जताया। इस मौके पर जनपद गौतमबुद्ध नगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा मौजूद थे।
डॉ. महेश शर्मा व आर. एन. सिन्हा ने ग्रामीण प्रतिनिधियों को भरोसा दिया कि इस संबंध में वे प्राधिकरण से वार्ता कर मामले का हल कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे आपके साथ हैं। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे चमन प्रधान ने मीडिया को बताया कि प्राधिकरण ने आनन- फानन में में यहां डंपिंग ग्राउंड बनाने को तैयार है। इसके बन जाने पर दोस्तपुर मंगरौली, छपरौली व सेक्टर 168 स्थित सोसाइटी निवासियों का जीना दुश्वार हो जाएगा।
चमन प्रधान ने बताया कि जो डंपिंग ग्राउंड प्राधिकरण द्वारा बनाया जानेवाला है वह यमुना नदी के पुस्ते के पास है और यमुना के पानी बहाव से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर है। जबकि आस- पास गांव की आबादी बामुश्किल 300 मीटर से भी कम है।
उन्होंने बताया कि जहां डंपिंग ग्राउंड बनाने की जगह चिन्हित किया गया है उसके निकट गोशाला भी बनी हुई है। यहां किसान ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं। बगल में याकूतपुर गांव है। यहां से सेक्टर 135 भी नजदीक है जो प्राधिकरण द्वारा बनाया गया आईटी हब भी है और यहां प्राधिकरण ने डूप्लेक्स मकान भी बना रखा है, जहां लोग निवास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम अपनी जमीन प्राधिकरण को नहीं देंगे और न मुआवजा ही लेंगे। हम विरोध के लिए खड़े हो गए हैं। यहां बच्चा-बच्चा विरोध के लिए तैयार है।
बताया जा रहा है कि प्राधिकरण इस बार यहां डंपिंग ग्राउंड बनाने के प्रति सजग है। वह हर कीमत पर यहां डंपिंग ग्राउंड बनाएगी ही। ऐसे में विरोध का मंजर देखने को मिलेगा।
इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में चमन प्रधान, कालू प्रधान, धर्मसिंह नम्बरदार, सुरेश चंद चौहान आदि उपस्थित रहे।