नोएडा। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ईस्टर्न पैरीफेरल पर डीजल/तेल चोरी के पंजीकृत अभियोगों में वांछित चल रहा अभियुक्त तुलसी पुत्र कुवरपाल नि0 ग्राम अमरतपुर थाना चण्डौस जिला अलीगढ को समय करीब 22.40 बजे सिकन्द्राबाद रोड पर बिजलीघर से मय एक देशी तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त तुलसी पुत्र कुवरपाल नि0 ग्राम अमरतपुर थाना चण्डौस जिला अलीगढ है।
उसके पास से एक देशी तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद हुुुए हैं। उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 76/2020 धारा 25 आयुध अधि0 थाना दनकौर में दर्ज है।
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 829/19 धारा 379 भादवि0 थाना दनकौर
2.मु0अ0सं0 830/19 धारा 379 भादवि0 थाना दनकौर
3.मु0अ0सं0 831/19 धारा 379 भादवि0 थाना दनकौर।