एमिटी उत्सव के 35 वें यूथ फेस्टिवल का विजेता रहा चंडीगढ़ विश्वविद्यालय

**    चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने जीती 35 वें एआईयू नेशनल यूथ फेस्टीवल ‘‘एमिटी उत्सव’’ के राष्ट्रीय पुरस्कार की ट्राफी


**   पांच दिवसीय रंगारंग एंव सांस्कृति कार्याक्रम का आज एमिटी में हुआ समापन



नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय 35 वें एआईयू नेशनल यूथ फेस्टीवल ‘‘एमिटी उत्सव’’ में कार्यक्रम का आज समापन हो गया। एमिटी विश्वविद्यालय के ई टू ब्लाक सभागार में आयोजित समापन समारोह में विजयी प्रतिभागीयों की टीम को भारतीय विश्वविद्यालय संघ के युवा मामलों एंव खेल के संयुक्त सचिव डा बलजीत शेखों, एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा की चेयरपरसन श्रीमती पूजा चाौहान, एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्ट एंड एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलाॅजी की चेयरपरसन श्रीमती दिव्या चाौहान एंव एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला द्वारा प्रदान किया गया।


35 वें एआईयू नेशनल यूथ फेस्टीवल ‘‘एमिटी उत्सव’’ में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की टीम को ओवर ऑल प्रथम पुरस्कार की ट्राफी, गुवाहाटी विश्वविद्यालय की टीम को ओवर ऑल द्वितीय पुरस्कार ट्राफी एंव वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान की टीम को तृतीय पुरस्कार की ओवर ऑल ट्राफी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त विभिन्न पांच श्रेणियां जैसे संगीत श्रेणी में गुरू नानक देव विश्वविद्यालय अमृृतसर को, नृत्य श्रेणी में वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान को, थियेटर श्रेणी में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय को, फाइन आर्ट श्रेणी में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय एंव लिटरेरी श्रेणी में काॅटन विश्वविद्यालय को ट्राफी प्रदान की गई। इस अवसर पर 28 प्रतियोगितायों जैसे शास़्त्रीय गायन, शास़्त्रीय वाद्य यंत्र, पश्चिमी गीत गायन प्रतियोगिता, समूह गायन प्रतियोगिता, लोकगीत नृत्य प्रतियोगिता, क्वीज, वाद विवाद, वन एक्ट प्ले, प्रहसन, मूक अभिनय, मिमिक्री, स्पाट पेटिंग, स्पाट फोटोग्राफी आदि में लगभग 200 टीमों कों प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। विदित हो कि इस प्रतियोगिता में देश के 90 से अधिक विश्वविद्यालयों के 1500 छात्रों ने हिस्सा लेकर अपनी क्षमता एंव कौशल का परिचय दिया।


भारतीय विश्वविद्यालय संघ के युवा मामलों एंव खेल के संयुक्त सचिव डा बलजीत शेखों ने एमिटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा भव्यतापूर्वक इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस यूथ फेस्ट का आयोजन हर वर्ष किया जाता है जिसका उदेदश्य छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरीए अपनी प्रतिभा को दिखाने का मंच प्रदान करना है जिससे छात्रों राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है।


एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला ने अतिथियों, छात्रों एंव शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान पूरा एक सप्ताह एक मंच पर रचनात्मकता, नवोन्मेष एंव राष्ट्रीय विविधता को दर्शाते हुए दिखा ।उन्होेनें कहा कि आपमें से हर छात्र काफी क्षमतावान एंव अपने कार्य को लेकर समर्पित है यह कौशलता आपको जीवन में सफल बनने में सहायक होगी। आपके विकास में आपके साथ आये टीम मैनेजर ने अहम भूमिका निभाई है उन्होनें ना केवल आपकी देखभाल की बल्कि आपके आत्मविश्वास को बनाये रखा और उसे बढ़ाते रहे। डा शुक्ला ने कहा कि आज से आप सभी एमिटी परिवार का हिस्सा है। हम सभी एक दृष्टिकोण रखते है इसलिए आपसी सहयोग मिलकर देश के विकास हेतु कार्य करना चाहिए।


समापन समारोह के अवसर पर मुबंई विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा पांरपरिक मराठी वाद्य यंत्रों को उपयोग करके आरकेस्ट्रा और राजस्थान विश्वविद्यालय के बनस्थली विद्यापीठ के छात्रों द्वारा पांरपरिक राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया।


बनस्थली विद्यापीठ राजस्थान की प्रतिभागी छात्रा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि एमिटी विश्वविद्यालय में प्रतियोगिताओं में भाग लेकर हमें काफी कुछ सीखने को प्राप्त हुआ। यह एक बेहतरीन अवसर था जब हमें अपने प्रतिभागीयों से मित्रता करने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रतिभागीयों ने ना केवल हमें मुकाबले में कड़ी चुनौती दी बल्कि हमारे प्रर्दशन को बेहतर बनाने में मदद भी की। बुदेलखंड विश्वविद्यालय की मैनेजर डा रेखा लगारकर ने कहा कि इस 35 वें एआईयू नेशनल यूथ फेस्टीवल ‘‘एमिटी उत्सव’’ में हमें हिस्सा लेकर काफी प्रसन्नता हुई और एमिटी के सहयोग एंव अतिथि सत्कार ने काफी प्रभावित किया। यह प्रतियोगिता छात्रों को सरकार कि फिट इंडिया अभियान को बढ़ावा देने में सहायक होगी।


इस अवसर पर देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्रतिभागीयों के साथ आये मैनेजरों को सम्मानित भी किया गया।