एसएससीए ने मनाया नोएडा बसंत महोत्सव, बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में लोगों का मोहा मन

नोएडा। बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उनके सर्वागीण विकास के लिए सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट पिछले 9 वर्षों से शहर में निरंतर सामाजिक कार्य कर रही है। इसी क्रम में सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट (SSCA)नोएडा बसंत महोत्सव के उपलक्ष में नौंवा अंतर विद्यालय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन, दिनांक 4 फरवरी 2020, दिन मंगलवार में इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर - 6 नोएडा में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया।



गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर विद्यालय लोक नृत्य प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया। प्रथम वर्ग में पब्लिक स्कूल एवं दूसरे वर्ग में सरकारी एवं एनजीओ द्वारा संचालित विद्यालयों को रखा गया। इस प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के करीब  180  प्रतिभाओं ने  भाग लिया lइस प्रतियोगिता में कैटिगरी ए  में प्रथम स्थान पर मॉडर्न  स्कूल ,द्वितीय स्थान पर धर्म पब्लिक स्कूल ,तथा तीसरे स्थान पर न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपना स्थान प्राप्त कियाl कैटिगरी बी में सक्षम एनजीओ प्रथम स्थान पर शहीद भगत सिंह मोहियापुर द्वितीय स्थान पर तथा तीसरे स्थान पर श्याम सिंह स्मारक इंटर कॉलेज ने अपना स्थान बनायाl  


डांस कंपटीशन के जज श्री आर.वी त्यागराजन ,श्रीमती निशा जैन तथा श्रीमती सीमा पॅवार थे। रिजल्ट घोषित करने से पहले जजों ने सभी बच्चों को अपने इस हुनर को और निखारने के लिए छोटी-छोटी टिप्स भी  दिए।  इस प्रतियोगिता का शुभारंभ  अतिथि OSD नोएडा अथॉरिटी श्री इंदु प्रकाश सिंह  द्वारा  दीप प्रज्वलित कर  किया गया । इस मौके पर  लोकमंच के अध्यक्ष महेश सक्सेना फोनरवा  के प्रेसिडेंट  श्री  योगेंद्र शर्मा तथा उनकी पूरी टीम, लायंस क्लब एलाइट के प्रेसिडेंट श्री विनय सिसोदिया, इनरव्हील की श्रीमती अनुराधा भाटिया,खुशबू अग्रवाल ,अशोक श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे एसएससी की प्रेसिडेंट श्रीमती विमलेश शर्मा ,श्रीमती राजेश्वरी त्यागराजन , श्रीमती सुनीता खटाना ,श्रीमती इंदिरा चौधरी, श्रीमती कंचन श्रीवास्तव , श्रीमती अलका भट्ट  कैशियर श्री एनके कुछल, दिनेश भारद्वाज और  प्रोफेसर एमएम बेग उपस्थित थे। सभी  ने  अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं पौधे देकर देकर सम्मानित किया।