गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा व्यापारियों एवं उद्यमियों के साथ होने वाले आपराधिक घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उनके साथ घटित आपराधिक घटनाओं के अनावरण एवं उनकी सुरक्षा तथा नियमित रूप से परीक्षण करने हेतु व्यापारी / उद्यमी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
इसमें नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर मनीष मिश्रा को बनाया गया है तथा सहनोडल अधिकारी सुनील कुमार (CFO) को बनाया गया है। व्यापारी उद्योग सुरक्षा प्रकोष्ठ हेल्पलाइन नंबर 9643322890 भी जारी किया गया है। जिस पर 24 घण्टे आने वाली शिकायतों का पर्यवेक्षण एवं निस्तारण किया जाएगा।
एसएसपी द्वारा नोडल अधिकारियों को व्यापारीयों /उद्यमियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनने तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।