** जनगणना कार्य को निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत संपन्न कराने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
नोएडा। जिला अधिकार बीएन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनगणना का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है और इसी के आधार पर सरकार के द्वारा सभी योजनाएं तैयार की जाती हैं। अतः जनगणना कार्य में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है सभी के द्वारा इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर अपनी ड्यूटी को अंजाम देकर जनगणना का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।
डीएम ने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी स्तर की लापरवाही को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी बीएन सिंह कलेक्ट्रेट के सभागार में जनगणना कार्य के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे थे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में तीनों प्राधिकरण, नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों में पंचायत राज विभाग संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्र में जनगणना का कार्य शासन की मंशा के अनुरूप कराने के लिए नामित किए गए हैं। सभी के द्वारा जनगणना कार्य कराने के संबंध में अपनी अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य समय बद्धता के भीतर संपादित किया जाएगा। अतः सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा गंभीरता से लेकर इस संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनगणना कार्य में लगे सभी अधिकारियों की नियमित बैठक सुनिश्चित की जाएगी और सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा ताकि वह अपना कार्य सही मानकों के अनुसार पूर्ण करने की कार्रवाई कर सकें। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पवन मंगल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।