नोएडा। आज सेक्टर 27 स्थित ग्राम अट्टा के बरात घर में बरात घरो का संचालन ग्राम वासियों द्वारा किए जाने के संबंध में ग्राम प्रधान संगठन व ग्राम समितियों व अट्टा के गांव के लोगों द्वारा पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि नोएडा प्राधिकरण अपने संचालन के आदेश को वापस नहीं लेता है तो इसी तरह गांव गांव जन- जागरण किया जाएग।
उल्लेखनीय है कि इसी क्रम में 1 फरवरी को ग्राम छलेरा में भारी पंचायत का आयोजन किया गया था। आज दूसरे दिन गांव अट्टा में जन जागरण किया गया है। इसी प्रकार अन्य गांवों में भी जन जागरण अभियान चलाया जाएगा तथा नोएडा प्राधिकरण की बरात घरों संबंधित नीति के विरोध में एक बडा जन आंदोलन खड़ा करके नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया जाएगा। आज पंचायत की अध्यक्षता रतिराम महाशय व संचालन रवि अवाना द्वारा किया गया। इस ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्षता विमलेश शर्मा ने किया।
इस मौके पर मूलचंद सोनी ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष ललित अवाना, परविंदर अवाना, करतार प्रधान, नरेश प्रधान, अधिवक्ता राजेश कुमार, पुरुषोत्तम नागर, राजेंद्र चौहान, कर्मवीर गुर्जर, राकेश गुर्जर, सुंदर सिंह सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।