फरुखाबाद। गांव करथिया में 30 जनवरी शाम से रात तक करीब 11 घंटे चले ऑपरेशन मासूम के दौरान जहां पुलिस ने बदमाश सुभाष बाथम को ढेर कर दिया वहीं, उसकी पत्नी रूबी को गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला।
पुलिस ने गांव वालों के जरिए बदमाश को ललकारा और पीछे से उसे मार गिराया। इसके बाद घर के तहखाने में कैद 25 बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया। शुक्रवार (31 जनवरी) सुबह लोहिया अस्पताल में रूबी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुभाष के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और असलहे बरामद किए।
करथिया गांव में गुरुवार की दोपहर दो बजे के बाद बदमाश ने अपनी बेटी के जन्मदिन के बहाने गांव के 25 बच्चों को बुलाकर बंधक बना लिया था। पड़ोसी आदेश की पत्नी बबली जब अपनी पुत्री खुशी और बेटे आदित्य को बुलाने के लिए उसके घर गई तो बंधक बनाए जाने की जानकारी हुई।रात 12.10 बजे के बाद मौके पर पहुंचे आईजी रेंज कानपुर, मोहित अग्रवाल ने 'ऑपरेशन मासूम' की कमान संभाल ली थी।