नोएडा। इस्कॉन मंदिर नोएडा द्वारा कृष्ण बलराम रथयात्रा का भव्य आयोजन रविवार को किया गया । रथयात्रा दोपहर 1 बजे सेक्टर 18 स्थित गुरुद्वारे से प्रारम्भ हुई। लगभग 30 फीट ऊंचे रथ पर सवार होकर भगवान कृष्ण तथा बलराम नोएडा की सड़कों पर निकले। इसमें देश विदेश के कई भक्तों ने भाग लिया। पूरे रास्ते में भक्तों ने मधुर कीर्तन से सम्पूर्ण नोएडा को गुंजायमान कर दिया।
इस मौके पर सभी को मुक्तहस्त से हलवा प्रसाद वितरित किया गया। बच्चों की सुंदर झाकियां भी निकाली गई। सुंदर राधा कृष्ण तथा सीता राम लक्षमण हनुमान जी की झांकी दिव्य लोक का आभास दे रही थी। रास्ते में जगह जगह रथयात्रा का 56 भोगों से स्वागत किया गया। महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने सुंदर रंगोली बनाकर सब का मन मोह लिया।
सांय 6 बजे नोएडा स्टेडियम पर इस रथयात्रा का समापन हुआ जहां पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें कई कलाकारों ने नृत्य, नाटक एवम् रॉक बैंड की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन पर सभी के लिए भंडारा की व्यवस्था थी। रथयात्रा में लगभग 10000 भक्तों ने भाग लिया। रथयात्रा में गौतमुद्धनगर के पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर, प्रियागोल्ड बिस्कुट के चेयरमैन वल्लभ प्रसाद अग्रवाल तथा केंट आर ओ सिस्टम के चेयरमैन राजीव गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित रहे।