वाराणसी। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शादी की सालगिरह मनाने पत्नी कल्पना सोरेन मुर्मू के साथ काशी में हैं. मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री राजेंद्र प्रसाद घाट पर दैनिक संध्या आरती में भी शामिल हुए. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार परिवार के साथ काशी पहुंचे हैं.
यहां बता दें कि शुक्रवार की रात मुख्यमंत्री वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे. मुख्यमंत्री शनिवार 8 फरवरी को 11 बजे मिर्जापुर जायेंगे. वहां मां विंध्यवासनी के दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद शाम चार बजे झारखंड लौट जायेंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल्पना के साथ अपना एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ट्विटर पर जारी इस तस्वीर के साथ सीएम हेमंत ने लिखा, ‘आज हमारे विवाह को 14 वर्ष हो गये. राजनीतिक जीवन में आने के बाद मेरे उतार-चढ़ाव भरे संघर्षपूर्ण सफर में हमजोली रही मेरी धर्मपत्नी कल्पना, आज की मेरी सफलता में अहम योगदान रखती है.’