कमिश्नरेट पुलिस के हत्थे चढ़े सुंदर भाटी गैंग के 5 गुर्गे

नोएडा। थाना जारचा पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के 5 गुर्गों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त किया है।



जानकारी के अनुसार, थाना जारचा पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कार्पियो गाडी में पांच बदमाश अवैध हथियार लिये हुए हैं जो समाना नहर की तरफ गये हैं और वहां पर उनकी डकैती/लूट करने की योजना है।


थाना जारचा पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए सूचना के अनुसार समाना नहर के पास बने कमरे पर खडी गाडी के पास जाकर देखा तो गाडी में कोई नहीं था व कमरे के अंदर से आवाजे आ रही थी। वे पांचो व्यक्ति 1. प्रविन्द्र उर्फ प्रवीन पुत्र ओमकार 2.गौरव पुत्र बल्ले सिंह 3. सुमित उर्फ तेजवीर पुत्र ब्रहम सिह 4. संगीत पुत्र महेन्द्र सिह 5. धर्मेन्द्र उर्फ विक्की पुत्र रामरिक लूट की योजना बना रहे थे, जिनको पुलिस कस्टडी मे लेकर तलाशी ली  तो अभियुक्तो के कब्जे से 1. एक  देशी पिस्टल 32 बोर 06 जिन्दा कारतूस 32 बोर 2. एक चाकू अवैध, 3. एक महिन्द्रा स्कार्पियो कार रंग काला नम्बर यूपी 16 बीएल 5031 4. 06 अदद मोबाईल फोन 5. 11280 रूपयेे बरामद किये गये।


गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम पताः-
1. प्रविन्द्र उर्फ प्रवीन पुत्र ओमकार निवासी ग्राम नवादा थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्ध नगर।
2. गौरव पुत्र बल्ले सिंह निवासी ग्राम रोशनपुर थाना दनकौर गौतम बुद्ध नगर ।
3. सुमित उर्फ तेजवीर पुत्र ब्रहम सिह निवासी ग्राम पचायता थाना ग्रेटर नोयडा गौतम बुद्धनगर।
4. संगीत पुत्र महेन्द्र सिह निवासी ग्राम पचायता थाना ग्रेटर नोयडा गौतम बुद्ध नगर 
5. धर्मेन्द्र उर्फ विक्की पुत्र रामरिक निवासी ग्राम जुनैदपुर की मढैया थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर ।
अभियुक्त प्रविन्द्र उर्फ प्रवीन पुत्र ओमकार उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 49/2020 धारा 399, 401 भादवि थाना जारचा, जनपद गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0सं0 50/2020 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना जारचा, गौतमबुद्दनगर ।
3. मु0अ0सं0 178/14 धारा 147, 148, 149, 307, 302, 34 भादवि, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर ।
4. मु0अ0सं0 /20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना दनकौर गौतमबुद्दनगर।
5. मु0अ0सं0 185/16 धारा 392, 411 भादवि थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर ।


अभियुक्त गौरव पुत्र बल्ले सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 49/2020  धारा 399, 401 भादवि थाना जारचा, जनपद गौतमबुद्धनगर 
2. मु0अ0सं0 51/2020 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर ।
3. मु0अ0सं0 101/12 धारा 379, 411 भादवि, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर ।


अभियुक्त सुमित उर्फ तेजवीर उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 49/2020 धारा 399, 401 भादवि थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर ।
2.मु0अ0सं0 215/18 धारा 147,148,323,392,504 भादवि थाना कासना गौतमबुद्धनगर 


अभियुक्त संगीत पुत्र महेन्द्र सिह उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 49/2020 धारा 399, 401 भादवि थाना जारचा, जनपद गौतमबुद्धनगर ।


अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ विक्की पुत्र रामरिक उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 49/2020  धारा 399, 401 भादवि थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर 


अभियुक्तगणो से कुल बरामदगी
1. एक अदद् देशी पिस्टल 32 बोर 06 जिन्दा कारतूस 32 बोर
2. एक चाकू नाजायज
3. एक महिन्द्र स्कार्पियो कार रंग काला न0 यूपी 16 बीएल 5031
4. 06 अदद मोबाईल फोन
5. नकद 11280 रूपये बरामद।


दो पेटी शराब के साथ 2 अभियुक्त पकड़े गए


थाना दनकौर थाना दनकौर पुलिस द्वारा सलारपुर अण्डरपास के पास से अभियुक्तगण 1. नरेश कुमार पुत्र होराम 2- वीरपाल पुत्र गोपी को मय 02 पेटी देशी शराब स्पेशल संतरा हरियाणा मार्का मय एक अदद स्कूटी एक्टिवा न0 यू0पी0 16 सी0एफ0 2306 के गिरफ्तार किया है। अभियुक्तो के विरूद्ध थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 82/2020 धारा 60/63/72  आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।
’गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
 1. नरेश कुमार पुत्र होराम निवासी कुलीपुरा थाना साईट -5 गौतमबुद्धनगर 
 2 वीरपाल पुत्र गोपी निवासी कुलीपुरा थाना साईट-5 गौतमबुद्धनगर


बरामदगी का विवरण
 02 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का ( 100 पव्वा ) एक स्कूटी एक्टिवा न0 यू0पी0 16 सी0एफ0 2306 


पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 82/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर।