किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण को घेरा

 नोएडा। अपनी मांगों को लेकर भारी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार किसानों ने आज सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया। किसानों का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारी लगातार गांव की अवहेलना करने पर उतारू हैं जबकि नोएडा शहर गांव की जमीनों पर ही बना है। लेकिन  किसानों को अबतक 5 प्रतिशत का प्लॉट मिला न ही उनका मुआवजा अब तक मिला है। साथ ही प्राधिकरण द्वारा सेक्टर में तो विकास कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन गांव में विकास कार्यों की अनदेखी हो रही है,


किसानों के अनुसार,  प्राधिकरण जबरदस्ती किसानों की आबादी की जमीन को भी कब्जा कर  रहा है, जिसको लेकर वह लोग लगातार धरना- प्रदर्शन और अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन अधिकारी हर बार आश्वासन ही देते हैं। ऐसे में किसान एक बार फिर प्राधिकरण के दफ्तर में प्रदर्शन करने के लिए आए हैं। उनका कहना है कि जब तक अधिकारी ठोस कदम नहीं उठाते हैं, वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।


 किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स भी नोएडा प्राधिकरण के बाहर तैनात कर दिया। प्राधिकरण के बाहर तैनात पुलिस फोर्स किसानों को यहां से हटने के लिए कह रही है, लेकिन किसान अड़े हैं। उधर, अधिकारियों का कहना है कि किसानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।