लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हिंदूवादी नेता और विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या के मामले में पुलिस ने आज शाम दो संदिग्ध हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज जारी की है। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपियों के संबंध में जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देने का ऐलान भी किया है।
पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के लिए फिलहाल 8 टीमें लगाई हैं। उधर, मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ महीनों में राजधानी लखनऊ में यह दूसरे हिंदूवादी नेता की हत्या है। इससे पहले बीते साल हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस घटना को लेकर कहा कि अब उत्तर प्रदेश को हत्या के लिए जाना जाने लगा है। मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं। वह केवल भाषणमंत्री बनकर रह गए हैं।