नोएडा। थाना फेस 2 पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान धर्मेंद्र नामक होमगार्ड को एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस मोटर साइकिल पर इसके द्वारा नंबर DL -7S -BQ- 3377 की प्लेट लगा रखी थी। इस मोटर साइकिल के इंजन व चेसिस नम्बर चेक करने पर पाया गया कि इसका असली नम्बर UP- 16 -AB -6176 है तथा यह मोटर साइकिल वर्ष 2013 मे लुक्सर और इम्लिया के बीच प्रमोद भाटी निवासी खानपुर,से बदमाशों के द्वारा लूटी गई थी। इस संबंध में थाना कासना पर मु अ सं- 437/13 धारा 392 IPC दर्ज है।
बरामद बाइक पर जो नम्बर DL- 7S -BQ -3377 की प्लेट लगी है, वह भी वर्ष 2017 में ओमेक्स मार्किट से चोरी हुई थी। इस सम्बंध मे भी थाना बीटा 2 पर मु अ सं 256/17 ,379 IPC दर्ज है। अभियुक्त द्वारा इस गाडी की RC व बीमा भी प्रस्तुत किया गया है, जो कृष्ण कुमार निवासी डेयरी फ़ार्म दिल्ली के नाम से है ।
इस सम्बंध में फेस 2 पर मु0 अ 9 सं0 -139/20 धारा 411,414,482 IPC दर्ज किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-धर्मेंद्र पुत्र कृष्ण सिंह निवासी बान्जर पुर हाल निवासी पतला खेडा,दनकौर,गौतमबुध नगर है।