** पूर्वांचली एवं मैथिली समाज के लोगो ने आपत्ति दर्ज कराया
नोएडा। भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर द्वारा जारी जिला कमिटी में पूर्वांचलियों एवं मिथिलांचलियो को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने के कारण उनमें रोष व्याप्त है।
उनका कहना है कि 22 लोगो की कमिटी में मात्र एक व्यक्ति को जगह दिया गया है, जबकि नोएडा महानगर में आधे से ज्यादा वोटर पूर्वांचली समाज से है और वो लोग एकमुश्त वोट करीब- करीब भाजपा को ही करते हैं। लेकिन उनलोगों की अवहेलना की गयी है। इससे वे लोग क्षुब्ध और निराश हैं। उनमें उपेक्षा की भावना जागृत हो रही है।
पूर्वांचल एवं मैथिलि समाज से भाजपा के वरिष्ठ कर्मठ कार्यकर्ता जितेन्द्र पाठक का कहना है कि इस पर शीर्ष नेतृत्व को पुनः विचार करना चाहिए और पूर्वांचलियों और मिथिलांचलियो के मान- सम्मान हेतु उनका प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहिए।