नोएडा। आज एक बार फिर नोएडा समेत जिले भर के हजारों की संख्या में किसान विकास प्राधिकरण पर धरना देने पहुंच गए। किसानों के धरना को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए थे। लेकिन किसानों की भीड़ के सामने पुलिस के इंतजाम फेल हो गए। किसानों की भीड़ सेक्टर.6 की मेन रोड पर लगे बैरिकेडिंग को तोडक़र प्राधिकरण के मुख्य द्वार तक पहुंच गए।
भारी संख्या में किसान दोपहर करीब 1:30 बजे नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्यालय की तरफ बढ़ने लगे।
इसी बीच पुलिस ने किसानों को सेक्टर.6 के मुख्य रास्ते पर रोकने का प्रयास किया। लेकिन किसानों की भीड़ के सामने पुलिस के इंतजाम धरे के धरे रह गए। किसानों की भीड़ आगे बढ़ कर बैरिकेडिंग को तोडक़र प्राधिकरण की ओर बढ़ गई और लोहे के मुख्य द्वार तक पहुंच गई। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच जमकर धक्का.मुक्की हुई है। इतना ही नहीं एक अधिकारी ने किसान नेताओं के खिलाफ जमकर आगबबूला हुए और जोर - जोर से हाथ हिलाते दिखे।
उल्लेखनीय है कि नोएडा के किसान आबादी के मामलों का निस्तारण व बढ़े हुए मुआवजे की मांग समेत तमाम मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। पिछले सप्ताह प्राधिकरण ने किसान नेताओं के खिलाफ एफ आईआर दर्ज करवा दी थी।
जिसके बाद पुलिस ने आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सुखबीर पहलवान समेत 11 किसान नेताओं को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। अब किसान जेल गए नेताओं को बिना शर्त रिहा करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों से कुछ लोग रास्ता जाम करते हुए प्राधिकरण के कार्यालय की तरफ आ रहे थे। उनको रोक कर समझाने तथा प्राधिकरण से वार्ता कराने का प्रयास किया गया। परंतु, भीड़ में शामिल सभी लोगों ने गेट खोलकर स्वयं प्राधिकरण के गेट पर पहुंचकर सडक़ जाम करते हुए हंगामा करने लगे। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।