पहली बार प्राधिकरण ने सेक्टर 134 के नंगली नंगला व नंगली शाखपुर में चलाया सफाईगिरी

नोएडा। आज गाँव नंगली नंगला व नंगली शाखपुर सैक्टर -134 में पहली बार नोएडा प्राधिकरण ने सफाई गिरी प्रोग्राम चलाया। जिसमें पहले नंगली शाखपुर में सफाई की गई व ग्रामीणों ने समस्याओं अवगत कराया।



ग्रामीणों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि गाँव की नालियों के पानी निकासी की सुविधा नहीं है। साथ ही सीवर व पानी की लाईन चालू कराने की मांग की गई और नालियों पर रखे लोहे के जालो की मरम्मत की जाने की मांग की।


समाज सेवी अशोक चौहान ने गाँव के मंदिर के पास से लेकर बरात घर तक भरे नालियो के पानी की निकासी की माँग की जिसपर नोएडा प्राधिकरण की सफाई गिरी टीम की अगुवाई कर रहे वर्क सर्किल -9 के परियोजना प्रबंधक विजय रावल  ने तत्काल पानी निकासी व्यवस्था करने के आदेश मौके पर मौजूद  स्वास्थ्य विभाग के जेई वाई.के.हरिश को दिया और टूटे हुए नाले की मरम्मत के लिए एपी गोपाल, जेई सुनील को कहा। वहीं वरिष्ठ सपा नेता मनोज चौहान ने दोनों गाँवों में ओपन जिम बनाने की मांग की। 
 इस अवसर पर  नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल 9 से पीई विजय रावल  एपी गोपाल, जेई सुनील कुमार, स्वास्थ्य विभाग से जेई वाई.के.हरिश, जल व सीवर से एपी श्री वर्मा , बिजली विभाग से पीई  निजामुद्दीन, होर्टीकल्चर से आर सी शर्मा  व ग्रामीण नरेन्द्र चौहान, गिरीराज चौहान, बेगराज चौहान ,प्रेम चौहान,मोनू, सुखपाल आदि ग्रामीणो ने सफाई में सहयोग किया।