नोएडा। परिवहन विभाग, गौतमबुद्ध नगर के प्रवर्तन दलों द्वारा आज नई स्कूली मोटर यान नियमावली 2019 के अंतर्गत निहित मानकों के आधार पर जनपद में संचालित स्कूली बसों के निरीक्षण का कार्य किया गया।
जनपद के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों एपीजे स्कूल, महामाया बालिका इंटर कॉलेज, पंचशील बालक इंटर कॉलेज , कैंब्रिज स्कूल , साल्वेशन ट्री कॉलेज, अर्सलान कान्वेंट स्कूल ,लोटस वैली , खेतान स्कूल ,प्रज्ञान स्कूल , श्रीराम मिलेनियम स्कूल आदि में संचालित 183 स्कूली बसों का निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण में बसों में कुछ कमियों पाई गई, जैसे - बैठने की सीटों पर सीट बेल्ट ना होना , आपातकालीन स्थिति में प्रयोग की जाने वाली अलार्म बेल/ सायरन / लाइट ना होना, इमरजेंसी की स्थिति में खिड़की तोड़ने के लिए हथौड़े ना होना आदि।
प्रवर्तन दलों ने द्वारा कर बकाया आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वाहन स्वामियों को 10 दिन का नोटिस दिया गया है , ताकि स्कूली बस में विद्यमान कमियों को दूर करा कर उन्हें मानक के अनुसार ही जनपद में संचालन सुनिश्चित किया जा सके और स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इसके पश्चात सम्भागीय निरीक्षक(प्राविधिक),गौतमबुद्ध नगर के द्वारा इन वाहनों का पुनः निरीक्षण किया जाएगा। इस प्रकार स्कूली बसों के निरीक्षण का यह अभियान आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा ।