पीएफआई का तार आप नेता संजय सिंह से जुड़ा पाया गया

नई दिल्ली। पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा खुलासा किया है. गुरुवार को ईडी ने PFI और शाहीन बाग में नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ धरने को फंडिंग पर केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) को एक रिपोर्ट सौंपी है.



ईडी की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी  के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के तार भी पीएफआई से जुड़े हुए थे. इसमें कहा गया है कि संजय सिंह पीएफआई के अध्यक्ष मोहम्मद परवेज अहमद से लगातार संपर्क में थे. ईडी ने कहा है कि संजय सिंह और परवेज के बीच वाट्सऐप चैट भी की गई है.


वहीं PFI के नेशनल सेक्रेटरी अनीश अहमद फिलहाल बैंगलोर में है. व्हाट्सऐप के जरिये अपनी सफाई दी और कहा है कि ED के दावों में कोई सच्चाई नही है. किसी भी तरह का कोई पैसा ट्रांसफर नही हुआ है. ये आरोप बेबुनियाद है.