प्राधिकरण बोर्ड बैठक में सेक्टर 123 से डंपिंग ग्राउंड हटाए जाने को लेकर बांटी गई मिठाई, सेक्टर 167 में डंपिंग ग्राउंड को बनाये जाने को लेकर विरोध की सुगबुगाहट

**   सेक्टर 123 में वेस्ट टु एनर्जी प्लांट न बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों ने बांटी मिठाई



 नोएडा। प्राधिकरण की 198 वीं बोर्ड बैठक में वेस्ट टु एनर्जी प्लांट को सेक्टर 167 में बनाने का निर्णय लिया गया है | इस निर्णय के बाद सेक्टर 123 में बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड का विरोध कर रहे क्षेत्रवासियों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता श्री मटरू लाल यादव ने की तथा संचालन सपा नेता सूबे यादव ने किया |


हालांकि नोएडा  सेक्टर -167 के दोस्तपुर मंगरौली गांव के यमुना खादर में डंपिंग ग्राउंड बनाने को लेकर यहां विरोध की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। यहां के निवासी दबे जुबान से इस बात की समीक्षा कर रहे हैं कि इस डंपिंग ग्राउंड से उनके सेहत पर क्या असर पड़ेगा।


डंपिंग ग्राउंड की लड़ाई में जेल जाने वाले सपा नेता रवि यादव* ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 123 में घनी आबादी के बीच डंपिंग ग्राउंड एवं वेस्ट टु एनर्जी प्लांट बनाने का जो फैसला लिया था प्राधिकरण के उस फैसले के खिलाफ सभी क्षेत्रवासियों ने एकजुट होकर कड़ा संघर्ष किया और इस संघर्ष के कारण ही आज नोएडा प्राधिकरण ने अपना फैसला बदला तथा वेस्ट टु एनर्जी प्लांट को घनी आबादी के बीच (सेक्टर 123) से हटाकर सेक्टर 167 में  बनाने का निर्णय लिया है |


    रवि यादव ने इस जीत को तमाम ग्रामवासी और सेक्टर वासियों की जीत बताया उन्होंने कहा कि यह जीत उन तमाम माताओं,बहनों और बुजुर्गों तथा नौजवानों की जीत है जिन्होने 50 टेंपरेचर की कड़ी धूप में भी कठिन संघर्ष किया |
  सपा नेता सूबे यादव ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग की है कि अब सेक्टर 123 में वेस्ट टु एनर्जी प्लांट की जगह पर कोई डिग्री कॉलेज बनाया जाए जिससे क्षेत्र के तमाम ग्राम वासियों तथा शहर वासियों के बच्चों को इसका लाभ मिल सके |
 


वही इंदर ठेकेदार ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों तथा गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने लाखों लोगों के संघर्ष को सुना और वेस्ट टु एनर्जी प्लांट को सेक्टर 167 में बनाने का निर्णय लिया |  सपा के पूर्व प्रत्याशी अशोक चौहान ने प्राधिकरण के इस फैसले का स्वागत किया तथा आंदोलन करने वाले लोगों के संघर्ष की सराहना की |
 


वहीं समाजसेवी रतन पाल यादव ने  सेक्टर 123 में बन रहे वेस्ट टु एनर्जी प्लांट के विरोध में संघर्ष कर रहे तमाम क्षेत्रवासियों को बधाई देकर मिठाई बांटी |
इस अवसर पर श्री जयवीर प्रधान,  धर्मपाल प्रधान, अशोक प्रधान ,लोकपाल प्रधान, समाजसेवी पवन यादव ,सुदेश यादव, राघवेंद्र दुबे ,अरुण बीडीसी ,टीटू यादव ,रविंद्र यादव, प्रेम भाई ,लोकेश यादव, रवि यादव ,इंद्रजीत पहलवान ,ज्ञानेंद्र पहलवान ,चौधरी तारीफ सिंह ,पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव, अनुपम ओबरॉय ,तरण डींगरा, आशा मेहरा ,अजब सिंह ,प्रेमपाल यादव ,राकेश यादव, रणी पहलवान ,चंद्रशेखर ,मनोज यादव, अजीत सिंह, मोहित नेता जी सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे |