प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने पुलवामा में शहीदों के लिए किया श्रधांजलि सभा

नोएडा।  प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा प्रदेश कार्यालय सेक्टर 49 में आज पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल व श्री श्याम सेवक परिवार के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।



उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा आज का दिन हम वतन को कुरबान करते हैं क्योंकि यह देश इन शहीदों के बगैर नहीं चल सकता। वे ज़िंदगी का बलिदान कर देश के साथ सच्चा प्यार किया है। आज दुनिया भर में प्यार के दिन के रूप में ये दिवस मनाया जा रहा है। पर पूरे भारत देश को ये दिन शहीदी दिवस के रूप में बनाना चाहिए क्योंकि  वीर सैनिकों ने अपने प्राण न्योछावर कर हमारे देश की रक्षा की।


जैन ने आगे कहा ये 40 सैनिक देश की आन बान शान हैं और सरकार को इनके परिवार के लिए एक अलग से फंड बनाना चाहिए जिससे इन पर आश्रित इनका परिवार को अपना जीवन आराम से जी सकें। चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने वीर सैनिकों को सलामी देकर उनको याद किया और कहा आगे से हम हर साल इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाएंगे ।उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल व श्री श्याम ही सेवक परिवार के सदस्यों ने मोमबत्तियाँ जलाकर और शहीदों को पुष्प अर्पित कर उनको याद किया और जय हिन्द के घोष के साथ कार्यक्रम समापन किया । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन श्री श्याम सेवक परिवार के अध्यक्ष सुंदरलाल मित्तल भारत बंसल हरीश जैन दीपक गर्ग विश्व कुमार मोतीलाल व अन्य पदाधिकारी  सम्मिलित हुए।