सरकारी केंद्रों पर 1 अप्रैल से 15 जून तक होगा गेहूं का क्रय, 1925 रुपये का दर निर्धारित

नोएडा। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने किसानों को उनके गेहूं की फसल का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से जानकारी देते हुए बताया है कि मूल्य समर्थन योजना के तहत 1 अप्रैल से 15 जून 2020 तक सरकारी क्रय केंद्रों पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी किसानों से गेहूं क्रय किया जाएगा ताकि जनपद के सभी किसानों को उनकी उपज का उचित व लाभकारी मूल्य प्राप्त हो सके।



उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं 1925 रुपए प्रति कुंतल की दर से क्रय किया जाएगा। उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए सभी किसान भाइयों को अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है, जिसके लिए फोटो, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड एवं भूमि से संबंधित विवरण (भूमि का रकबा, खाता संख्या, खसरा संख्या तथा प्रत्येक भूमि में ऑनलाइन खतौनी) की छायाप्रति भी साथ लाना अनिवार्य है। गेहूं विक्रय के लिए पंजीकरण खाद्य विभाग की वेबसाइट up.fcs.gov.in पर किसी भी साइबर कैफे या जन सुविधा केंद्र के माध्यम से किया जा सकता है। अतः उन्होंने जनपद के सभी किसान भाइयों का यह भी आह्वान किया है कि उक्त संचालित योजना में अपना पंजीकरण यथाशीघ्र कराते हुए इस महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजना का लाभ उठाएं।