सीएए को लेकर शाहीन बाग की धरने को खत्म करने के लिए शाही इमाम से अनुरोध करेगा राष्ट्रीय जाट परिषद

नोएडा। राष्ट्रीय जाट परिषद ने आज नोएडा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून संसोधन को लेकर जिस तरह से धरना दिया जा रहा है, वह देश के लिए शुभ नहीं है। वे दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम से मुलाकात कर शाहीन बाग के धरने को समाप्त करने की अपील करेंगे।



राष्ट्रीय जाट परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी धूम सिंह ने कहा कि वे शाही इमाम से कहेंगे कि वे धरने पर बैठे लोगों से बात करें और जुम्मे की नमाज़ के बाद  जामा मस्जिद से धरना खत्म करने का  ऐलान करें।
उन्होंने कहा कि शाही इमाम के ऐलान होने पर धरना दे रहे लोग उनकी बात मानकर धरना समाप्त कर देंगे। चूंकि वे मुस्लिम समाज के एक सम्मानित गुरु हैं और वे पहले भी सीएए की समर्थन की बात कह चुके हैं।
उन्होंने कहा कि शाही इमाम धरना खत्म कराकर लोगों को रास्ते से मुक्ति दिलाएं। उनके आदेश से धरना दे रहे लोग व मुस्लिम समुदाय राष्ट्र की धारा में लौट जाएंगे।
चौधरी धूम सिंह ने बताया कि शाही इमाम अब्दुल्ला बुखारी की राष्ट्र भक्ति, और राष्ट्र भावना पर कोई शक नहीं है। वे सरकार के हमेशा से सहयोगी रहे हैं। वे अपने समुदाय को समझाकर देश की तरक्की व खुशहाली में सहयोग करें।मामल चाहे सीएए का हो या एनआरसी का, हम सभी को इस देश में रहना है। इसके लिए विरोध नहीं, सौहार्द और प्रेम की जरूरत है।
इस मौके पर चौ. बदन सिंह, कंवरपाल, बलवान सिंह, जयवीर सिंह, हरि रतन, सतवीर सिंह, मनोज सिंह, अंकित आदि शामिल रहे।