नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि शाहीन बाग में पिछले दिनों फायरिंग करने वाला व्यक्ति कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी से जुड़ा है। कपिल ने बताया है कि उसने और उसके पिता ने 2019 के शुरुआती महीने में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को पूछताछ के दौरान कपिल के फोन से कई फोटोज मिली हैं जिनमें आम आदमी पार्टी (आप) जॉइन करने से जुड़ी फोटोज भी है। इन फोटोज में कपिल अपने पिता और कई अन्य लोगों के साथ आप की सदस्यता ले रहा है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने बताया, 'हमारी शुरुआती जांच में हमें कपिल के फोन से कुछ फोटोज मिली हैं, जिससे यह साबित हो जाता है और उसने खुद खुलासा किया है कि वह और उसके पिता ने एक साल पहले आप शामिल हुए थे। हमने उसे दो दिन की रिमांड पर लिया है।