नोएडा। बीती रात थाना फैस-2 क्षेत्र के सैक्टर-85 में शराब माफिया मेहंदी हसन को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है जबकि एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हुआ। बताया गया है कि याकूबपुर गांव में शराब माफिया मेहंदी हसन ने अपने साथी संग मिलकर एक व्यक्ति की हत्याभी की थी।
पुलिस के मुताबिक़, रात थाना फेस 2 पुलिस को इंडिया टीवी के पास काली अपाचे बिना नंबर की बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियो को रोकने का प्रयास किया। पर नही रुके तो इनका पीछा किया।
एनएसईजेड गंदे नाले पर इनमें से पीछे बैठे व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से फ़ायर किया जिससे पुलिस बाल - बाल बच गई । आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में पीछे बैठे व्यक्ति को गोली लगी जिससे वह मौके पर गिर गया।
पुलिस के पूछताछ में उसने अपना नाम पता मेहंदी हसन पुत्र सुलेमान निवासी इकेरा,बरनाहल,मैनपुरी उम्र 35 वर्ष बताया। उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। उसके पास से एक तमंचा कारतूस व खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। वहीं मौके से भागे बदमाश की तलाश जारी है।