स्वामी विवेकानंद ग्रामीण विकास सहयोग संस्था झुग्गी- झोपड़ी के मुद्दे को लेकर 27 फरवरी को प्राधिकरण पर होनेवाली धरने का दिया समर्थन

नोएडा।  रविवार को समय 12 बजे दोपहर को सेक्टर-20 नोएडा में स्वामी विवेकानन्द ग्रामीण विकास सहयोग संस्था के पदाधिकारियों की बैठक हुई बैठक में नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुर्नवास मंच के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा व साहबुददीन ने झुग्गी झोपड़ी वासियों एवं खोखा पटरी के दुकानदारों को नोएडा विकास प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन द्वारा हो रही लापरवाही व तानाशाही से अवगत कराया और दिनांक 27/2/20 को नोएडा विकास प्राधिकरण पर झुग्गी झोपड़ी वासियों की समस्यायों को लेकर होने वाले धरना प्रदर्शन में समर्थन देने की बात कही एवं एक साथ मिलकर लडाई लडने की बात कही।



इस विषय को लेकर बैठक में झुग्गी -झोपड़ी वासियों एवं खोखा पटरी के दुकानदारों की समस्यायों पर चर्चा हुई। बैठक में नोएडा प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा झुग्गी झोपड़ी वासियों एवं खोखा पटरी के दुकानदारों के साथ जो सौतेला व्यवहार किया जा रहा है उस पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया।


बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि झुग्गी झोपड़ी वासियों की समस्यायों को लेकर जो धरना प्रदर्शन दिनांक 27 फरवरी को नोएडा प्राधिकरण पर किया जा रहा है वह जायज है।


दिनांक 27/2/20 को नोएडा विकास प्राधिकरण पर झुग्गी झोपड़ी वासियों की समस्यायों को लेकर होने वाले धरना प्रदर्शन का स्वामी विवेकानन्द ग्रामीण विकास सहयोग संस्था समर्थन करती है और झुग्गी झोपड़ी वासियों की समस्यायों को हल कराने में स्वामी विवेकानन्द ग्रामीण विकास सहयोग संस्था तन मन धन से झुग्गी झोपड़ी वासियों की लडाई लडने वाले प्रतिनिधियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लडाई लडेगी और झुग्गी झोपड़ी वासियों एवं खोखा पटरी के दुकानदारों की समस्यायों को हल करा कर ही दम लेगी।


संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरूषोत्तम तिवारी ने कहा कि अगर नोएडा प्राधिकरण व पुलिस प्रशासन झुग्गी झोपड़ी वासियों व खोखा पटरी के दुकानदारों की समस्यायों का समाधान नहीं करता है तो संस्था के पदाधिकारी झुग्गी झोपड़ी वासियों की लडाई लड रहे प्रति निधियों के साथ मिलकर एक प्रति निधि मण्डल तैयार किया जायेगा और प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में जा कर मिला जायेगा और समस्यायों का समाधान कराया जायेगा।


  बैठक में  स्वामी विवेकानन्द ग्रामीण विकास सहयोग संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष  पुरूषोत्तम तिवारी , प्रदेश अध्यक्ष रवि डेढा,उप सचिव जसराम अवाना, कोषाध्यक्ष बिजेंद्र कस्यप,उप कोषाध्यक्ष जसवीर लोहिया, नोएडा महानगर सचिव अमर सिंह परिहार, नोएडा महानगर अध्यक्ष ब्रह्मपाल सिह, डॉ जी के चतुर्वेदी, एडवोकेट अन्जु शर्मा,गजेन्द्र चौधरी,हीरा गुर्जर, परविन्द्र डेढा, अंकित डेढा, अंकुश चौधरी,‌तथा नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुर्नवास मंच के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष साहबुददीन,फुलेहर देवी, आशा देवी  आदि लोग उपस्थित रहे।