वर्ल्ड बैंक के अफसरों ने दी फेलिक्स हॉस्पिटल को फाइव स्टार रेटिंग

फेलिक्स हॉस्पिटल को वर्ल्ड बैंक के अफसरों ने दी फाइव स्टार रेटिंग



नोएडा। विश्व बैंक के एक प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन का निरीक्षण करने के लिए फेलिक्स अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान फेलिक्स अस्पताल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. डी. के. गुप्ता ने प्रतिनिधि के सदस्यों को बताया कि किस तरह उनका अस्पताल किफायती मूल्य पर मरीजों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने फेलिक्स अस्पताल की स्थापना से लेकर इसके विकास तक के सफर को भी साझा किया।


विश्व बैंक की टीम अपने मरीजों की देखभाल के लिए अस्पताल द्वारा प्रदान किए गए कर्मचारियों और सुविधाओं से बहुत प्रभावित थी। उन्होंने जाना कि फेलिक्स अस्पताल में टीएटी और चेकलिस्ट के साथ डॉक्टर के अपॉइंटमेंट से लेकर क्लिनिकल ऑपरेशन और नर्सिंग देखभाल तक की सभी सख्त प्रक्रियाएं हैं। डाॅ गुप्ता ने बताया कि फेलिक्स एनएबीएच और एनएबीएल मान्यता प्राप्त मल्टी और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है। यह अस्पताल कई निजी और सरकारी कॉरपोरेट्स जैसे सीजीएचएस, ईएसआई, ईसीएचएस, डीजीएलएस, पीएसयू और आयुष्मान भारत योजना को सफलतापूर्वक  संचालित कर रहा है। फेलिक्स अस्पताल को स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता के लिए एबी-पीएमजेएवाई के तहत उत्तर प्रदेश में पहला गोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। फेलिक्स अस्पताल को एशिया मैगज़ीन और यूआरएस मीडिया द्वारा "विश्व का सबसे बड़े ब्रांड" के रूप में भी सम्मानित किया गया है। साथ ही ये और अन्य सोशल साइट्स द्वारा दिल्ली एनसीआर में सबसे अच्छे रेटेड अस्पतालों में से एक है।


अस्पताल के सारी कार्यप्रणाली का मुआयना करने के बाद जुगना शाह (वर्ल्ड बैंक) और सुखदीप कौर (नेशनल हेल्थ अथॉरिटी) ने जमकर तारीफ की। उन्होंने फेलिक्स अस्पताल  को फाइव स्टार रेटिंग देते हुए कहा कि फेलिक्स अस्पताल कई मायनों में अमेरिका के कई अस्पतालों से भी बेहतर सुविधायें प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि "फेलिक्स अस्पताल इतने कम समय में सभी एडवांस ट्रैकिंग सिस्टम और पेसेंट फेसिलिटी का  इस्तेमाल करते हुए निरंतर आगे बढ़  रहा है जो बेहद ही सराहनीय है।