आबकारी विभाग ने होली के मद्देनजर चलाया चेकिंग अभियान, मोहियापुर में एक गिरफ्तार

नोएडा।  आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा  होली पर्व के अवसर पर विशेष  प्रवर्तन अभियान  के  क्रम में जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार शनिवार को  आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी के लिए की रोकथाम के लिए  ईस्टर्न पेरिफेरल सिरसा कट जेवर टोल प्लाजा, दादरी बील अकबरपुर कट, नगली वाजिदपुर, सेक्टर 135 पुस्ता रोड पर हरियाणा राज्य की तरफ से आने वाली संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। इसके अलावा ग्राम गुलावली ,पटवाड़ी मोहियापुर  छपरौली, ग्राम मंगरौली में दबिश की गई।



इस दबिश के दौरान ग्राम गुलावली से एक व्यक्ति जिसका नाम  अनु पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मोहियापुर थाना  नॉलेज पार्क जनपद गौतम बुद्ध नगर द्वारा एक परचून की दुकान में 96 pauwa crazy Romeo फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश के साथ गिरफ्तार किया गया।


बरामद अवैध शराब अभियुक्त अनु को आबकारी अधिनियम के तहत थाना नॉलेज पार्क में एफआईआर दर्ज की गई। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान जनपद में निरंतर रूप से आगे भी इसी प्रकार संचालित रहेगा और अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध इसी प्रकार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।