नोएडा। आज आम आदमी पार्टी जनपद गौतम बुद्ध नगर इकाई द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक पत्र डीसीपी प्रथम जोन संकल्प शर्मा को सौंपा गया।
डीसीपी को सौंपे पत्र में आम आदमी पार्टी ने यस बैंक समेत देश के सभी बैंकों के लोन लेने वाले डिफाल्टरों को चिन्हित करने की मांग की है। साथ ही बैंक डिफाल्टर की पहचान सार्वजनिक करने, बैंक डिफाल्टरों का पासपोर्ट जप्त करने, लोन का पैसा तत्काल प्रभाव से वापस करने, बैंक डिफाल्टर को भविष्य में किसी प्रकार का लोन ना देने आदि की मांग की गई है। साथ ही आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि आम आदमी का पैसा सुरक्षित होने की गारंटी सरकार दे और उनकी जरूरत के हिसाब से उन्हें पैसा निकालने की सुविधा दे। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन सहित उनकी टीम मौजूद रहे।