रमेश कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
*************************
बहराइच। जनपद बहराइच के थाना मटेरा के अंतर्गत आने वाला मटेरा बाजार में अमित गोयल किराना स्टोर की दुकान पर कालाबाजारी का कारोबार खुलेआम चल रहा है। एक तरफ पीएम, सीएम व डीएम का सख्त आदेश को दरकिनार कर ये मुनाफाखोर बेलगाम दुकानदार गरीबो को लूट रहा है।
यहां समान लेने आ रहे ग्राहकों का आरोप है कि यहां हर सामान पर 50/60 रुपया किलो ज्यादा लेकर खुलेआम वसूल रहा है। जब कोई भी ग्राहक रेट भाव करता है उसे सामान नहीं दिया जाता और ग्राहकों से अभद्रता करने से भी गुरेज नही करता।
अब देखने वाली बात ये होगी क्या कार्यवाही करते है जिले के जिम्मेदार या फिर ऐसे ही लूट जारी रहेंगी गरीबो से