नोएडा। आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मीटिंग नोएडा प्राधिकरण सीईओ रितु महेश्वरी एवं एसीईओ प्रवीण मिश्रा तथा अधिकारियों के साथ किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस मौके पर सीईओ को ज्ञापन देकर आबादी जहां है, जैसी है के आधार पर, सभी किसानो को 10% लाभ देने, 1976 से 1997 तक के किसान कृषक कोटे का लाभ जल्द देने व नोएडा में सभी मेट्रो स्टेशनों के नाम गाँवों के नाम पर जाने आदि की मांग की गई।
सीईओ ने द्वारा उन समस्याओं का अति शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन से चौधरी लज्जा राम प्रधान, सुभाष चौधरी, पवन खटाना, अनित कसाना, परविंदर अवाना, राजे प्रधान, गजेंद्र चौधरी, अशोक भाटी, रविंद्र भगत, सुमित तंवर, अंकित कौशिक, भरत अवाना, कृष्ण भाटी, रॉबिन नागर, रवि प्रधान, रेसपाल, महेश खटाना, संजय अंबावता, विपिन आदि मौजूद रहे।