नोएडा। आज ग्रेटर नोएडा गांव हैबतपुर में जन जागरण के तहत भारतीय किसान संगठन ने पंचायत की जिसका संचालन राजेश पहलवान ने किया। पंचायत की अध्यक्षता जयपाल यादव ने की।
यहां गांव की समस्याओं से संबंधित विषय पर चर्चा की गई जिसमें नेपाल यादव ने कहा आज गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर गांव वासियों ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण गांवों की समस्याओं को अनदेखी कर रहा है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष परविंदर यादव ने कहा शिक्षा एवं चिकित्सा से गांव वंचित है। गांव में कम्युनिटी सेंटर नहीं है, न ही कोई अस्पताल है। गांव वासी महंगे अस्पतालों में चिकित्सा कराने को विवश हैं। सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधा गांव वासियों को नहीं मिल रही है।
इस मौके पर सभी गांव वासियों ने कहा जेवर टोल पर होने वाली महापंचायत को भारी से भारी संख्या में गांव हैबतपुर की तरफ से सफल बनाएंगे। इस मौके पर रवि यादव ,सत्य प्रकाश यादव, चतरपाल यादव, दिनेश पहलवान अनिल पहलवान सुमित पहलवान मोंटी यादव माइकल यादव आदि उपस्थित रहे।