नोएडा। आगामी 20 मार्च को जेवर टोल पर होने वाली भारतीय किसान संगठन की महापंचायत को लेकर आज बजितपुर,पतवाड़ी व ईटड़ा गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें गांव के गणमान्य लोगों ने व नौजवानों ने एकमत होकर भारतीय किसान संगठन को समर्थन दिया।
इस मौके पर किसान नेता जय यादव ने कहा कि अब समय आ गया है की सभी नौजवान एकजुट होकर इस मुहिम को सफल बनाएं ताकि किसानों व उनके बच्चों को उनका अधिकार मिल सके।
इस मौके पर भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष परविन्दर यादव ने कहा किसानों की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जेवर टोल पर महापंचायत की जाएगी। किसी भी किमत पर भारतीय किसान संगठन किसानों का उत्पीडन नहीं सहेगा। इस मौके पर बिक्रम यादव,गौरव यादव,पिन्टु यादव,एम पी यादव, संजय यादव, सतवीर,मुलचन्द मुखिया,सुनिल भगत जी,जगत साह,राजिन्द्र यादव,चमन यादव,जितेनद्र यादव,प्रमोद यादव,रिन्कु पहलवान,आदेश यादव,संजय,राहुल यादव, बब्लु,पिन्टु,बादल,दैविन्द्र,सुनिल,मुकेश, कर्मवीर, विशाल,गजेन्द्र,धम्मन यादव,तुषार यादव आदी लोग मौजूद रहे।