नोएडा। आज थाना फेस-3 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी में शनि मंदिर के पास स्कूल की दीवार गिर जाने से पड़ोस में झुग्गी डालकर रह रहे एक परिवार के 14 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई, जबकि दो बच्ची घायल हो गई है। यह आज शाम की घटना है।
मिली जानकारी के अनुसार, जानकी नाम की महिला का परिवार झुग्गी बनाकर वहां रहता है,। झुग्गी के पास की दीवार गिर जाने से जानकी का परिवार दीवार की चपेट में आ गया जिसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने जानकी के 14 वर्षीय बेटे विक्रम को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में 2अन्य चोटिल हुए हैं। इसमें जानकी की बेटी व बेटी की सहेली भी चोटिल हुई है, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।मौके पर पुलिस फ़ोर्स मौजूद है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।